झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कोरोना इफेक्ट, सरकार के आदेश पर बंद किया गया स्कूल-कॉलेज और पार्क

रांची में कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने 8 अप्रैल यानी गुरुवार से सभी स्कूल-कॉलेज, पार्क और जिम बंद करने के आदेश दिए हैं. इस निर्देश का राजधानी में शत प्रतिशत पालन होता दिख रहा है.

रांची
सरकार के आदेश पर बंद किया गया पार्क

By

Published : Apr 8, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 4:07 PM IST

रांचीःकोरोना संक्रमण की बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने 8 अप्रैल यानी गुरुवार से सभी स्कूल-कॉलेज, पाक और जिम बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस निर्देश के आलोक में राजधानी के शिक्षण संस्थान, जिम और पार्क बंद कर दिया गया है. सिर्फ कर्मचारी दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःमास्क को लेकर जागरूक हैं पुलिसवाले, खुद पहन दूसरों को दे रहे प्रेरणा, रांची पुलिस लाइन का रियलिटी चेक

पार्क में केवल कर्मचारी
सरकार के आदेश के बाद राजधानी के सभी पार्कों को बंद कर दिया गया है. इन बंद पार्कों में सिर्फ वन विभाग के कर्मचारी मौजूद दिखें. पार्क में कर्मियों की ड्यूटी इसलिए लगाई गई है, ताकि नियमित रूप से पेड़-पौधों की सिंचाई की जा सके. रांची के ऑक्सीजन पार्क के गार्ड सोहराय महतो कहते है कि गुरुवार से पार्क बंद कर दिया गया है. सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है.



जिम में लटका ताला

राज्य सरकार के निर्देश पर राजधानी के सभी जिम को भी बंद कर दिया गया है. इसकी वजह है कि जिम में एक साथ कई लोग व्यायाम करते हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इस खतरे को देखते हुए जिम बंद करने का आदेश दिया गया है. अब राजधानी के जिम में ताला लटक गया है.

कॉलेज में डिपार्टमेंट हैं खुले
राजधानी रांची के तमाम स्कूल-कॉलेजों में सिर्फ डिपार्टमेंटों को खोला गया है, ताकि छात्र अपने असाइनमेंट और प्रैक्टिकल की कॉपी को जमा कर सकें. इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया गया है. स्कूल में जो काम अधूरे हैं, उसे पूरा किया जा सके. छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल-कॉलेज, पार्क और जिम बंद कर दिया गया है, जो बेहतर कदम है. हालांकि, शिक्षण संस्थान बंद होने से पढ़ाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा.

Last Updated : Apr 8, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details