रांचीःकोरोना संक्रमण की बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने 8 अप्रैल यानी गुरुवार से सभी स्कूल-कॉलेज, पाक और जिम बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस निर्देश के आलोक में राजधानी के शिक्षण संस्थान, जिम और पार्क बंद कर दिया गया है. सिर्फ कर्मचारी दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःमास्क को लेकर जागरूक हैं पुलिसवाले, खुद पहन दूसरों को दे रहे प्रेरणा, रांची पुलिस लाइन का रियलिटी चेक
पार्क में केवल कर्मचारी
सरकार के आदेश के बाद राजधानी के सभी पार्कों को बंद कर दिया गया है. इन बंद पार्कों में सिर्फ वन विभाग के कर्मचारी मौजूद दिखें. पार्क में कर्मियों की ड्यूटी इसलिए लगाई गई है, ताकि नियमित रूप से पेड़-पौधों की सिंचाई की जा सके. रांची के ऑक्सीजन पार्क के गार्ड सोहराय महतो कहते है कि गुरुवार से पार्क बंद कर दिया गया है. सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है.