रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में हर मतदाता मतदान करे, इसे देखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बच्चों ने पेंटिंग के जरिए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने पेंटिंग बनाकर मतदान करने और सही जनप्रतिनिधि चुनने का संदेश दिया. इस प्रतियोगिता में 10 सरकारी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.
बच्चों ने दिया जागरूकता का संदेश
इस मौके पर जीएमएस कृष्णा नगर कॉलोनी की छात्रा नेहा कुमारी ने कहा कि हर जाति धर्म के लोग मतदान के लिए आगे आएं. वहीं, छात्रा सपना कुमारी ने कहा कि इस पेंटिंग के जरिए संदेश दिया जा रहा है कि हर कोई वोट देकर सही नेता का चुनाव करें. वहीं, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल के छात्र दीपक चौधरी ने बताया कि पेंटिंग के जरिए दर्शाया गया है कि लोग अपने बहुमूल्य वोट का महत्व समझ सके और किसी भी हाल में वोट का इस्तेमाल जात-पात को ध्यान में रखते हुए न करें.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में मुख्यमंत्री, 3 मंत्री, विस अध्यक्ष समेत कई दिग्गजों की दांव पर प्रतिष्ठा
वहीं, राजकीय मध्यविद्यालय नवीन आरक्षी की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ ज्योत्सना मिश्रा ने बताया कि 10 सरकारी स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि बच्चों ने पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान करने की अपील की है. मतदाताओं को भी अपने बहुमूल्य मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए.