झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 29 अप्रैल को 3 सीटों पर वोटिंग, सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कर सकेंगे मतदान

झारखंड में 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. बता दें कि देश में चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण के चुनाव के तहत चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है.

By

Published : Apr 27, 2019, 11:44 PM IST

झारखंड में 29 अप्रैल को 3 सीटों पर वोटिंग

रांचीः लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीटों पर वोटिंग 29 अप्रैल को होना है. निर्वाचन आयोग ने वोटिंग का समय निर्धारित किया है. निर्धारित समय के बाद वोटर्स वोट नहीं दे पाएंगे. इन लोकसभा क्षेत्रों के सभी वोटिंग केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की जा सकेगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वोटिंग शुरू होने के 1 घंटा पहले सुबह 6 बजे तक मतदानकर्मियों और मतदान अभिकर्ता को मतदान केंद्र पर मौजूद होना होगा. जिसके बाद मॉक पोल की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मॉक पोल के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र 29 अप्रैल को वोटिंग, बनाए गए 1747 मतदान केंद्र

वोटिंग की खत्म होने का समय शाम 4 बजे तक निर्धारित है. वोटिंग समाप्त होने के पहले जो वोटर्स कतार में खड़े रहेंगे. उनको पीठासीन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर के साथ पर्ची देंगे और उन्हें वोटिंग करने की अनुमति दी जाएगी. पीठासीन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अतिरिक्त व्यक्ति वोट के लिए निर्धारित अवधि के बाद कतार में खड़ा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details