रांची: हेमंत सरकार 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांंव विधानसभा में हेमंत सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट में राज्य के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. सदन में पेश होनेवाले बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
बजट पर सरयू राय की प्रतिक्रिया इसे भी पढे़ं: संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष से की अपील, जनता के हित में सदन को चलाने में करें सहयोग
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बजट प्रावधान के अनुरूप पैसा खर्च नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारी भरकम बजट लाने के बजाय प्लान होली डे बजट सरकार लाए. उन्होंने कहा कि पैसा खर्च नहीं कर पाना सरकार की विफलता है, जो लगातार होते आ रहा है, बजट डिलेवरी प्वाइंट को नजर अंदाज कर तैयार किया जाता है, जिसके कारण जनता का शोषण होता है. सरयू राय ने कहा कि जब तक बजट आवंटन में इसे नजर अंदाज किया जाएगा, तब तक विकास कार्यों में तेजी नहीं आएगी.
बजट पर बीजेपी विधायकों की प्रतिक्रिया वर्ष 2021-22 का बजट 3 मार्च को होगा पेश
हेमंत सरकार 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव 12 बजे सदन में बजट पेश करेंगे. सदन में पेश होने वाले बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसे लेकर बीजेपी के कई विधायक ने भी अपनी-अपनी राय दी है.