झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव - झारखंड में राज्यसभा चुनाव

झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव के ठीक पहले वोटिंग आंकड़ों को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय को लेकर बीजेपी ने एक नया दांव खेला है. पार्टी ने दावा किया है कि सरयू राय रास चुनाव में बीजेपी के साथ खड़े नजर आएंगे. इसके साथ ही वे फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Saryu rai can vote in favor of BJP in Rajya Sabha elections of jharkhand
सरयू राय

By

Published : Jun 15, 2020, 12:07 PM IST

रांची: झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव के ठीक पहले जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय को लेकर बीजेपी ने एक नया दांव खेला है. पार्टी ने दावा किया है कि सरयू राय रास चुनाव में बीजेपी के साथ खड़े नजर आएंगे. इसी आधार पर यह भी कैलकुलेशन तेज हो गया है कि सरयू राय घर वापसी कर सकते हैं.

निशिकांत दुबे ने किया ट्विट

दरअसल, इस तरह की चर्चा प्रदेश के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे की एक ट्वीट से मिली है. सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को ट्वीट किया कि सरयू राय ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश के पक्ष में वोट करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद बीजेपी विधायक दल के नेता और कुछ महीने पहले अपनी पार्टी का विलय कर बीजेपी में घर वापसी करने वाले बाबूलाल मरांडी ने भी सरयू राय को बीजेपी में वापस आने का कथित तौर पर आमंत्रण भी दिया है.

ऐसे बही ये राजनीतिक हवा

सरयू राय को लेकर हो रही चर्चा और ट्वीट के पीछे जाएं तो यह चर्चा तब उठी जब सरयू राय ने कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव से अपना उम्मीदवार वापस लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या नहीं है तो ऐसे में उन्हें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं देना चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने सरयू राय की इस सलाह पर पलटवार किया और कहा कि सरयू राय कंफ्यूज हैं, जिसके बाद फिर ट्विटर पर सरयू राय ने जवाब दिया और कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं है. जब आंकड़े स्पष्ट हैं तो ऐसे में कांग्रेस को अपनी उम्मीदवार वापस कर लेनी चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया रिप्लाई

ये भी पढ़ें-सुशांत राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक, पीएम बोले- स्तब्ध हूं

बीजेपी में लौटने की संभावना कम

हालांकि, पिछले दिनों सरयू राय ने ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि संघ से उनका जुड़ाव है, लेकिन बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है. उनके करीबियों की माने तो सरयू बीजेपी में घर वापसी करने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं. उनके अनुसार, उनका पूरा ध्यान अपने विधानसभा इलाके और अपने किताबों पर है. जिसमें वह मैनहर्ट और अन्य कथित घोटालों को लेकर तथ्यों के साथ कलमबद्ध कर रहे हैं. बता दें कि एकीकृत बिहार में बहुचर्चित चारा घोटाले को उजागर करने वाले सरयू राय बीजेपी के पुराने कैडर रहे हैं. इसके साथ ही पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री भी रहे हैं. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, उसके बाद उन्होंने निर्दलीय रूप से अपना विधानसभा क्षेत्र छोड़कर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

सरयू राय ने दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details