रांचीः रघुवर दास सरकार से नाराज चल रहे मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. लगभग आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुलाकात का एजेंडा पार्टी से जुड़ा नहीं था.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट और राज्य सरकार के नियुक्त किये गए महाधिवक्ता कैबिनेट के ही मंत्री के खिलाफ बार काउंसिल के अध्यक्ष होने के नाते निंदा प्रस्ताव पास करते है और सरकार इसकी जानकारी होने के बाद उस महाधिवक्ता से इस के बारे में कोई जानकारी तक नहीं लेती है. ऐसे में मंत्रीपरिषद में रहना लज्जा जनक बात है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बताते हुए कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देश के आधार पर झारखंड के लोकसभा चुनाव के प्रभारी मंगल पांडे से भी उनकी बात होगी. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मंत्रिपरिषद के साथ रहना उनके लिए उचित नहीं है लेकिन जब राष्ट्रीय स्तर से दिशा-निर्देश आया है तो राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कुछ कदम उठाए हैं तो पार्टी के अनुशासन को मानते हुए उन्हें भरोसा करना होगा.