रांची:कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्य लॉकडाउन हो गए हैं. हर तरफ लोगों के चेहरों पर डर और खौफ का माहौल दिखाई दे रहा है, इसके चलते झारखंड में धूमधाम से मनाए जानेवाले सरहूल पर्व में इस बार शोभायात्रा पर रोक लगा दी गई है. इसे लेकर समाज के बुद्धिजीवी और विभिन्न सरना समिति के लोगों के एक साथ बैठकर यह निर्णय लिया है.
तीन दिनों तक मनाया जाता है त्योहार
प्राकृतिक महापर्व सरहुल की पूजा झारखंड में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाता है. तीन दिवसीय प्राकृतिक के इस महापर्व शुरुआत उपवास के साथ शुरू होती है जो फूलखोंसी के साथ ही खत्म होती है. सरहुल पूजा के दिन गांव-मोहल्ले के अखड़ा से शोभायात्रा निकाली जाती है जो मुख्य सड़क होते हुए सिरमटोली मुख्य सरना स्थल पहुंचती है. जिसमें आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्र के साथ नृत्य करते नजर आते हैं. इसे देखने के लिए शहर में लाखों की तादाद में भीड़ जुटती है.