झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुंडू में सरस्वती पूजा की धूम, जगह-जगह प्रतिमाएं स्थापित

बुंडू में विद्या की देवी मां सरस्वती की गुरुवार को धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर जिले की सैकड़ों जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित की गई.

Saraswati Puja celebrated in Bundu
बुंडू में सरस्वती पूजा की धूम

By

Published : Jan 31, 2020, 2:25 AM IST


रांची: सरस्वती पूजा को लेकर बुंडू में बच्चों ने माता की मूर्ति जगह-जगह स्थापित की हैं. सुबह से ही पूजा को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया. विद्या की देवी माता सरस्वती के पूजा स्थलों में पंडित ने विधि-विधान से पूजा की और पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी किया.

देखें पूरी खबर

बच्चों को सरस्वती पूजा का कई दिनों से इंतजार होता है और इसलिए सरस्वती पूजा में विशेष पूजा की तैयारी की जाती है. माता सरस्वती की मूर्ति का श्रृंगार देखते ही बनता है. वहीं, आसपास परिसर की साफ-सफाई और श्रृंगार भी बच्चों का मन मोह लेता है. सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों के साथ-साथ बड़े भी उत्साहित रहते हैं.

विद्या की देवी माता सरस्वती की कृपा बच्चों पर बनी रहे इसे लेकर अलग-अलग इलाकों में पूजन विधि संपन्न की जाती है. भक्तिमय गीतों और आकर्षक विद्युत सज्जा माता के पूजन को खास बना देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details