रांची: 23 दिसंबर को भारत में किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाती है. जिन्होंने किसानों के जीवन और हालात को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीन नये कृषि कानून लाई है जिसका पंजाब, हरियाणा के किसान लगातार 1 महीने से विरोध कर रहे है और दिल्ली की सड़कों पर इस कृषि कानून का विरोध भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समीप संघर्ष वाहिनी मंच एवं सहमना जन संगठन की ओर से किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार ने शुरू की खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया, 17 खिलाड़ियों का हुआ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन