झारखंड

jharkhand

कोविड-19 की 7 स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन, 74 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Sep 24, 2020, 12:07 AM IST

रांची में कोरोना को लेकर जांच में तेजी दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में राजधानी में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में लोगों की कोविड-19 जांच की गई. जहां से लोगों के सैंपल जमा किए गए. रांची में 7 स्टैटिक सेंटर में कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे हैं.

samples of covid-19 are being taken at 7 static centers in ranchi
स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर

रांचीः राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में लोगों की कोविड-19 जांच बुधवार को की गई. कुल 7 जगहों पर बनाये गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया गया. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 835 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसमें 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

लगातार हो रही है जांच
राजधानी में लगातार कोविड-19 जांच स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर पर की जा रही है. जिसमें संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन कर लोगों को जांच कराने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की गई है. वहीं 24 सितंबर को भी 7 स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है. जहां लोग जाकर कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे

स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर कलेक्ट किये गए सैंपल की संख्या

1. जिला स्कूल - 252
2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर - 141
3. डोरंडा कॉलेज - 134
4. जगन्नाथपुर क्लब, धुर्वा - 175
5. तरुण विकास मध्य विद्यालय, चुटिया - 68
6. खादगढ़ा बस स्टैंड - 30
7. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची - 35

ABOUT THE AUTHOR

...view details