झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथिः रांची जिला के 17 मंडल के शक्ति केंद्र में मनाया गया समर्पण दिवस

बीजेपी रांची महानगर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया. जिला के 17 मंडल में प्रत्येक शक्ति केंद्र में समर्पण दिवस मना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

samarpan diwas celebrated on death anniversary of Pd. Deendayal Upadhyay in ranchi
समर्पण दिवस

By

Published : Feb 11, 2021, 7:15 PM IST

रांचीः बीजंपी रांची महानगर जिला के तहत जिला के 17 मंडल में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर गुरुवार के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के तौर पर मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रत्येक मंडल के मंडल अध्यक्ष की ओर से की गई.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी महिला मोर्चा की नव गठित कमेटी की पहली बैठक, नव नियुक्त पदाधिकारियों को दी गई बधाई

विभिन्न स्थानों पर दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिला की ओर से समर्पण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. जिसमें दीनदयाल नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर महानगर जिलाध्यक्ष केके गुप्ता की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक सीपी सिंह उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित किया, जिन्होंने अंतिम व्यक्ति के उत्थान को परम धर्म बनाया, आज उनकी पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मना रहे हैं.


समर्पण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिले का प्रत्येक कार्यकर्ता ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पण के साथ यथासंभव समर्पण राशि पार्टी को समर्पित किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता और पार्टी के पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी समर्पण दिवस के रूप में बड़े श्रद्धा पूर्ण तरीके से मनाती आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details