झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गवाहों को प्रभावित करने का मामलाः ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे साहिबगंज एसपी नौशाद आलम, पत्र भेज मांगी मोहलत - रांची न्यूज

Sahibganj SP Naushad Alam wrote letter to ED. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए. बुधवार को उनकी पेशी थी. उन्होंने पत्र भेजकर अगली तारीख की मांग की है.

Sahibganj SP Naushad Alam wrote letter to ED asking for next date for appearance.
Sahibganj SP Naushad Alam wrote letter to ED asking for next date for appearance.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 12:06 PM IST

रांचीः साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ईडी के समन पर बुधवार को एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे. नौशाद आलम ने ईडी को पत्र भेज कर अपनी नहीं आने की वजह बताते हुए अगली तारीख की मांग की है. गौरतलब है कि दूसरी बार पूछताछ करने के लिए ईडी ने नौशाद आलम को समन जारी किया था.

पत्र लिख मांगी मोहलतः मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नौशाद आलम के द्वारा ईडी के अधिकारियो को पत्र के जरिये सूचना दी गई कि वे बुधवार को उपस्थित होने में सक्षम नहीं हैं, इसकी वजहें भी उन्होंने पत्र में लिखी हैं. पत्र में नौशाद आलम के द्वारा एजेंसी के दफ्तर में उपस्थित होने के लिए दूसरी तारीख भी मांगी गई है.

ईडी ने दूसरी बार बुलाया थाःसाहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में मुख्य गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी ने 28 नवंबर को लंबी पूछताछ की थी. लेकिन नौशाद आलम के जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें दूसरा समन जारी कर 6 दिसंबर को दोबारा एजेंसी के दफ्तर बुलाया गया था. इससे पहले 28 नवंबर को सुबह 10 बजे नौशाद आलम ईडी दफ्तर पहुचें और रात के 11.45 में बाहर निकले थे. पहले दिन की पूछताछ में ईडी के अधिकांश सवालों का नौशाद आलम के द्वारा गोल मटोल जवाब दिया गया था. इस मामले में ईडी के क्रॉस सवालों का जवाब भी नौशाद आलम ने सही से नहीं दिया.

कौन है पर्दे के पीछे जानना चाहती है ईडीःदरअसल एजेंसी यह जानना चाहती है कि आखिरकार नौशाद आलम ने किस पॉलिटिशियन या फिर किस सरकारी अधिकारी के कहने पर विजय हांसदा को सुविधाएं प्रदान करायी. पर्दे के पीछे वे कौन लोग हैं जिनके कहने पर गवाह को प्रभावित करने की कोशिश की गई. मंगलवार को ऐसे सभी सवाल नौशाद आलम से किए गए, लेकिन उन्होंने इन मामलों से जुड़े किसी भी सवाल का जबाब ईडी को नहीं दिया.

Last Updated : Dec 6, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details