रांची: रूपा तिर्की खुदकुशी केस में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को इसी मामले को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला, और आरोपी पंकज मिश्रा को बचाने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने खुदकुशी केस में पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
रूपा तिर्की मामले में उदासीन है सरकार
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपना रही है जो उचित नहीं है. उन्होंने इस घटना के बाद हो रहे आंदोलन को सही बताते हुए कहा कि आदिवासी समाज सड़क पर है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में सरकार को बिना देर किए सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. यदि सरकार सीबीआई से जांच नहीं करायेगी तो बाध्य होकर न्यायालय का शरण लिया जायेगा.
पंकज मिश्रा को बचाने की साजिश
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगे आरोप को सही बताया और कहा साहिबगंज पुलिस पंकज मिश्रा के लठैत के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज के चाहे एसपी हो, डीएसपी हो, या आईजी , डीआईजी तमाम लोग पंकज मिश्रा को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा पंकज मिश्रा एक मंत्री से ज्यादा प्रभावी है और उसकी संथाल में तूती बोल रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा की रूपा तिर्की मामले में पुलिस ने केस को रफा दफा करने के लिए आत्महत्या का रूप दे दिया है. इसलिए वे सीबीआई जांच की मांग करते हैं.