रांची:रूपा तिर्की मामले में बाबूलाल मरांडी के बयान पर जेएमएम ने निशाना साधा है. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल पर मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा बयान देने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की केस में सियासत: बाबूलाल मरांडी का आरोपी पंकज मिश्रा को बचाने का आरोप, सीबीआई जांच की मांग
बेतुका बयान देते हैं बाबूलाल मरांडी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर एक बार फिर हमला बोला है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को भाजपा के लोग ही नेता प्रतिपक्ष मानना नहीं चाहते हैं. अगर ऐसा होता तो राजधनवार से बाबूलाल मरांडी इस्तीफा देकर दोबारा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते और जीतकर सदन में आते तो हर कोई उन्हें नेता प्रतिपक्ष मान लेते. उन्होंने कहा बाबूलाल मरांडी प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ बेतुका बयान देते रहते हैं. जो उन्हें शोभा नहीं देता है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी एक बड़े नेता हैं, लेकिन जिस तरीके का वह बयान देते हैं उससे उनका कद छोटा हो जाता है. सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक बाबूलाल को संथाल परगना के एक सांसद बरगला रहे हैं, जिनकी बातों में आकर वे कुछ भी बोल रहे हैं.
रूपा तिर्की मामले की हो रही जांच