रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हेमंत सोरेन के विवादित बयान को लेकर राज्य की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हेमंत के बीजेपी नेताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर अब विश्व हिंदू परिषद ने भी विरोध जताया है.
देखें विश्व हिंदू परिषद नेता से खास बातचीत चुनाव के अंतिम दिन हेमंत के विवादित बयान
झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक बयानबाजी जोर-शोर से किया गया. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पाकुड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी नेताओं पर विवादित टिप्पणी करते हुए रेपिस्ट तक कह डाला था.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हेमंत सोरेन के इस विवादित बयान के खिलाफ बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी दर्ज करा चुकी है. इसको लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिस प्रकार से हेमंत सोरेन ने भगवा पहनने वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है और योगी आदित्यनाथ को बलात्कारी कह कर संबोधित किया गया है, यह निश्चित रूप से पूरे हिंदू समाज को अपमानित करता है.
विहिप ने हेमंत पर किया पलटवार
विहिप के क्षेत्रीय मंत्री और नेता विरेंद्र विमल ने हेमंत सोरेन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन के दिए गए बयान से यह प्रतीत हो रहा है कि उनको पाकुड़ में आए बंग्लादेशी घुसपैठी घुसपैठ नहीं लगते हैं. रोहिंग्या मुसलमान उन्हें घुसपैठ नहीं लगते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों ने हिंदुओं पर जो अत्याचार किया, कश्मीर छोड़ने के बाद वहां के हिंदू शरणार्थी का जीवन बिता रहे हैं, यह सब हेमंत सोरेन को कहीं से भी अत्याचार नहीं लग रहा है.
'हेमंत के अनुसार राहुल भी बलात्कारी'
हेमंत सोरेन के भगवा पहनने ने वाले विवादित बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन ने बयान दिया है कि भगवा पहनने वाले शादी नहीं करते, वे बलात्कार करते हैं तो इसका मतलब राहुल गांधी भी बलात्कारी हैं. क्योंकि उन्होंने भी शादी नहीं की है. हेमंत सोरेन के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि हेमंत सोरेन वोट बैंक की राजनीति करने के लिए इस तरह की ओछी बयानबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, पाकुड़ में प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल ने महागठबंधन के लिए मांगा वोट, हेमंत भी रहे मौजूद
बता दें कि जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पाकुड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेताओं को निशाने पर लिया था. हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी भाषण में बीजेपी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर असफल रहने का आरोप भी लगाया था. इसी दौरान बीजेपी और भगवाधारी नेताओं को उन्होंने रेपिस्ट कह डाला था. इसको लेकर विश्व हिंदू परिसद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. इसको लेकर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है और अब विश्व हिंदू परिषद ने भी हेमंत सोरेन के इस बयान पर अपना नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें माफी मांगने की नसीहत दी है.