झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों का जैक कार्यालय के बाहर हंगामा, ABVP के दो कार्यकर्ता बेहोश - जैक कार्यालय

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए छात्रों ने गुरुवार को जैक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने नाराजगी जताते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academy Council) पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि जब परीक्षा आयोजित हुई ही नहीं, तो फेल और पास की बात कैसे आ गई.

Ruckus of students outside jharkhand academic council office in ranchi
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों का जैक कार्यालय के बाहर हंगामा, ABVP के दो कार्यकर्ता बेहोश

By

Published : Aug 5, 2021, 4:01 PM IST

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से प्रकाशित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil bhartiya vidyarthi parishad) के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने जैक कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें-CBSE 10th Result: फेल हुए विद्यार्थियों ने किया हंगामा, स्कूल प्रबंधक पर इंटरनल एसेसमेंट में गड़बड़ी का आरोप

जैक प्रबंधन पर आरोप

इन परीक्षार्थियों का जैक प्रबंधन (JAC Management ) पर आरोप है कि वह जानबूझकर विद्यार्थियों को फेल करने का काम किया है. छात्रों ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जब परीक्षा आयोजित हुई ही नहीं, तो फिर परीक्षार्थी फेल कैसे हो गए. ऐसे कई परीक्षार्थी हैं, जिनका 9वीं और 11वीं में परीक्षा परिणाम सही नहीं था. उसके बावजूद वह हाईएस्ट स्कोर के साथ सफल हुए हैं, जबकि 9वीं और 11वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से फेल कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर



रद्द हुई थी परीक्षा

कोरोना के मद्देनजर देश के कई परीक्षा बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई-आईसीएसई (CBSE-ICSE) और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और एक आधार बनाकर इन परीक्षार्थियों के परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया था. लेकिन जब से परिणाम घोषित किए गए हैं, तब से आंदोलन किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, सड़क जाम के अलावे जैक कार्यालय के बाहर लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है.

आंदोलन में बेहोश ABVP के कार्यकर्ता

आंदोलन के दौरान बेहोश कार्यकर्ता

आंदोलन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 2 कार्यकर्ता कड़ी धूप की वजह से बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें मेडिकल सपोर्ट देकर राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया है. मामला लगातार गंभीर हो रहा है. इस मामले पर जल्द से जल्द शिक्षा विभाग और झारखंड एकेडमिक काउंसिल को ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि कई विद्यार्थी इस आंदोलन में ऐसे भी शामिल थे जो सत्र 2018 से ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं. लगातार रिजल्ट को लेकर गड़बड़ियां सामने आ रही है. इसके बावजूद इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-JHARKHAND HIGH COURT: जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह को राहत, राज्य सरकार के आदेश को अदालत ने किया खारिज

गेट पर तालाबंदी

गुरुवार को जैक कार्यालय के बाहर परीक्षार्थियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए जैक के गेट पर तालाबंदी की. इस दौरान जैक पदाधिकारियों को जैक कार्यालय में घुसने भी नहीं दिया गया. मामले को लेकर जैक अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया है, इसके बावजूद हंगामा जारी है. मामले को लेकर जल्द से जल्द शिक्षा विभाग और झारखंड एकेडमिक काउंसिल को कुछ पहल करने की जरूरत है, नहीं तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. वहीं विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या को दूर नहीं किया गया, तो राज्य के तमाम शिक्षा व्यवस्था से जुड़े संस्थानों पर तालाबंदी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details