रांची: कोरोना काल में भी रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बेहतर तरीके से काम किया गया है. विश्वविद्यालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का सबसे पहले मूल्यांकन करवाया. उसके बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया. अब तक 21 से अधिक संकायों के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं, जिसमें फाइनल ईयर के एमबीबीएस का रिजल्ट भी शामिल हैं.
कोरोना महामारी के मद्देनजर देश के तमाम शिक्षण संस्थानों में व्यापक असर पड़ा है. हालांकि कुछ शिक्षण संस्थान ने इस कोरोना वायरस काल में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों को फायदा पहुंचाने की हर संभव कोशिश की गयी है. झारखंड के रांची विश्वविद्यालय ने भी इस विकट परिस्थिति में समय का सदुपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखते हुए सबसे पहले पेंडिंग उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया. फिर एक-एक कर परीक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट तैयार किया गया. इसके बाद अब तक कुल 21 संकाय का रिजल्ट जारी भी कर दिया गया है.
रांची विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे के मुताबिक इस बार कोरोना काल के दौरान प्लेसमेंट को लेकर भी ऑनलाइन कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करवाया गया है. ऐसे में इस विश्वविद्यालय ने कोरोना काल के बावजूद भी कर्मचारियों और शिक्षकों ने बेहतर काम किया है. सबसे पहले रांची विश्वविद्यालय द्वारा एमबीबीएस का फाइनल रिजल्ट निकाला गया. मार्कशीट, डिग्री, सर्टिफिकेट, रिम्स को मुहैया करवा दिया गया. वहीं बीएससी पोस्ट नर्सिंग का रिजल्ट भी निकाला जा चुका है.
पढ़ें:छठी JPSC परीक्षा के अब तक के सभी प्रोसेस को रद्द करने की मांग, उलगुलान पदयात्रा पहुंची दुमका