झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गलत खाते में ट्रांसफर हो गए 50 लाख, लौटाने से इनकार करने पर एफआईआर दर्ज

रांची के सुखदेवनगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी ने 50 लाख रुपये गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया. गलती का एहसास होने पर जब कारोबारी ने अपने पैसे वापस मांगे तो अगले ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया जिसके बाद कारोबारी ने थाने की शरण ली है. Rs 50 lakh transferred to wrong account.

Rs 50 lakh transferred to wrong account
Rs 50 lakh transferred to wrong account

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 9:59 PM IST

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप रहने वाले जीतू कुमार गुप्ता से 50 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई है. इस संबंध में जीतू कुमार ने सुखदेवनगर थाने में तुलसी भंडार के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीतू की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सात अक्तूबर को उनकी पत्नी नेट बैंकिंग के माध्यम से 25-25 लाख रुपए दो बार में दूसरे के खाते में गलती से राशि ट्रांसफर कर दी. इसकी जानकारी मिलने के बाद वह सीधे बैंक गए और पता चला कि जिस खाते में राशि गई है, वह तुलसी भंडार के संचालक का है. इसके बाद नौ अक्तूबर को वह संचालक से मिले और मामले की जानकारी दी, जिसके बाद संचालक ने उन्हें आश्वस्त किया कि राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-ISRO के पूर्व अधिकारी को मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर 10 लाख की ठगी, ऐसे बनाया शिकार

दो दिन बीतने के बाद भी जब राशि उनके खाते में ट्रांसफर नहीं की गई तो वह बैंक गए और पता किया. इस दौरान उन्हें यह जानकारी मिली कि संचालक ने उस राशि को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया है. जिसके बाद वह फिर संचालक से मिले और राशि लौटाने का आग्रह किया, पहले तो संचालक ने टालमटोल किया, फिर राशि देने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद वह सीधे सुखदेवनगर थाना पहुंचे और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

सुखदेवनगर से 10 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार:वहीं दूसरी तरफ सुखदेव नगर पुलिस ने महिला समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी विकास सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है. विकास ने सुखदेव नगर के रहने वाली कई महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी कर फरार हो गया था जिसके बाद कई महिलाओं ने एक साथ मिलकर सुखदेव नगर थाने में एफआईआर की दर्ज करवाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details