झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RPN ने कहा- झारखंड विधानसभा चुनाव हारेगी BJP, कांग्रेस के अंदरुनी कलह पर दिया यह बयान - राहुल गांधी

झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने रघुवर सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव वाली गलती जनता दोबारा नहीं दोहराएगी. इस बार रघुवर सरकार की हार निश्चित है. वहीं अजय कुमार के मामले में उन्होंने कहा कि पार्टी में सबको अपनी समस्या बोलने का हक है.

आरपीएन सिंह

By

Published : Jul 25, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव है. झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. बीजेपी ने 65 प्लस का नारा दिया है तो वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नारा देकर कभी चुनाव नहीं जीता जाता. बीजेपी को यह समझना चाहिए.

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह का बयान


रघुवर सरकार विफल
आरपीएन सिंह ने कहा कि पिछले 5 साल में झारखंड में रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. राज्य सरकार के हर नाकामियों को कांग्रेस ने उजागर किया है. भ्रष्टाचार का मुद्दा हो, खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा हो, खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा सहित कई विषयों को कांग्रेस लगातार उठाती रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में वे लोग रघुवर सरकार को उखाड़ फेकेंगे. जनता ने भी रघुवर सरकार को हटाने का मन बना लिया है.


पार्टी ने चुनाव में किया त्याग
आरपीएन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में एक बड़ा महागठबंधन बना था. सभी दलों को साथ लेकर वो चुनाव लड़े थे. कांग्रेस ने महागठबंधन बनाने के लिए कई त्याग भी किए. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कई अन्य सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पाई. सहयोगी दलों को अपने मनपसंद सीटों पर चुनाव लड़वाया.

ये भी पढे़ं:पलामूः ठग मां-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोना का लालच देकर करते थे ठगी
सबको अपनी बात कहने का हक
वहीं, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के खिलाफ में झारखंड में कांग्रेस के कई नेता हो गए हैं. अजय कुमार को हटाने की मांग शीर्ष नेतृत्व से कर रहे हैं. झारखंड कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह पर आरपीएन सिंह ने कहा कि उन्होंने नेताओं को कहा है कि जो भी दिक्कत है वह नेतृत्व से आकर कहिए. टीवी और मीडिया में बयान मत दीजिए. टीवी पर बयान देना भी है तो रघुवर सरकार की नाकामियों के बारे में बताइए. आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबको अपनी बात कहने और अपनी समस्या को बताने का हक है. जिसकी जो भी दिक्कत है उसकी बात सुनी जाएगी और रास्ता निकाला जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details