मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले आरपीएन सिंह, कहा- पार्टी की प्रायोरिटी लिस्ट में किसानों की ऋण माफी - RPN Singh met CM Hemant Soren
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी पार्टी के प्रायोरिटी लिस्ट में है.
रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार में पार्टी के मंत्रियों को जो भी जिम्मेदारी दी गई है उससे उनका जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ेगा. बुधवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन मंत्रियों को आम लोगों के आंसू पोछने का मौका मिलेगा, साथ ही जो मंत्रालय कांग्रेस को मिले हैं वह गरीब, किसान और बेरोजगारों से सीधा कनेक्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि या गठबंधन की सरकार है इसमें कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी सभी का लक्ष्य एक साथ मिलकर झारखंड के सम्मान को बढ़ाना है.