रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 15 विधानसभा सीटों पर 16 दिसंबर को वोटिंग होनी है. मतदान से ठीक एक दिन पहले रविवार को झारखंड प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी आरपीएन सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.
झारखंड प्रदेश के कांग्रेस चुनाव प्रभारी आरपीएन सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर इस चुनाव में चुनाव लड़ रहे दागी प्रत्याशियों के संबंध में कुछ कहते हैं तो बड़ा अच्छा होता. चौथे चरण के मतदान के दौरान मानसिक और आर्थिक रूप से भ्रष्टाचारी चुनावी मैदान में है, लेकिन प्रधानमंत्री उनकी भी पीठ थपथपा कर शाबाशी दे रहे हैं. इस से साफ पता चलता है कि बीजेपी की मानसिकता किस हद तक गिर चुकी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं, लेकिन झारखंड की मूल समस्याओं के बारे में मुंह नहीं खोल रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगी और प्रदेश की समस्याओं को 5 वर्षो के अंदर दूर किया जाएगा.
आदिवासी-मूलवासी के साथ छल कर रही है BJP सरकार
कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि आदिवासियों और मूलवासियों के लिए सीएनटी एक्ट में संशोधन कर बीजेपी ने यह जता दिया कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. बीजेपी सरकार यहां के आदिवासियों को लगातार परेशान कर रही है. मोदी जल, जंगल की बात करते हैं लेकिन बीजेपी सरकार में वन अधिनियम कानून का धज्जियां उड़ाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जो वन अधिनियम बनाए थे उसी अधिनियम के तहत यहां के आदिवासियों का कल्याण संभव है.