झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएफ डीआईजी ने किया रांची रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची में शनिवार को आरपीएफ के डीआईजी एसके मिश्रा ने रांची रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, जहां आरपीएफ डीआईजी ने रेलवे से संबंधित तमाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

ranchi news
रांची रेलवे स्टेशन

By

Published : Jul 19, 2020, 1:46 AM IST

रांची:आरपीएफ के डीआईजी एसके मिश्रा ने रांची रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन एरिया सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखा. पैसेंजर सेफ्टी को लेकर भी उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

आरपीएफ डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण.
डीआईजी ने किया औचक निरीक्षणआरपीएफ के डीआईजी एसके मिश्रा शनिवार को औचक निरीक्षण करने रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन एरिया सीसीटीवी कंट्रोल रूम आरपीएफ पोस्ट बैरक कंस्ट्रक्शन के दौरान सुरक्षा के उपाय के साथ ही पैसेंजर के सेफ्टी को लेकर भी उन्होंने पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से चर्चा की. रेलवे से संबंधित तमाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. मौके पर डीआईजी एसके मिश्रा ने रेलवे स्टेशन के प्रवेश की तरफ से सुरक्षा को लेकर भी पदाधिकारियों को निर्देश दिए. कोविड-19 के तहत गाइडलाइन को फॉलो करने की नसीहत तमाम आरपीएफ कर्मियों को दी गई.

इसे भी पढ़ें-रांची: सरकारी दंश का मार झेल रहा बिजली शवदाह गृह, कोई नहीं लेने वाला है सुध

आरपीएफ अपने पोस्ट और ड्यूटी पर तैनात
गौरतलब है कि फिलहाल रेल यातायात प्रभावित है. कुछ एक ट्रेन ही स्टेशन से आवाजाही कर रही है, लेकिन फिर भी रेलवे संपत्तियों और रेलवे से जुड़ी तमाम चीजों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ अपने तमाम पोस्ट और ड्यूटी पर तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details