रांची:आरपीएफ के डीआईजी एसके मिश्रा ने रांची रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन एरिया सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखा. पैसेंजर सेफ्टी को लेकर भी उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
आरपीएफ डीआईजी ने किया रांची रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए निर्देश - रांची रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण
रांची में शनिवार को आरपीएफ के डीआईजी एसके मिश्रा ने रांची रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, जहां आरपीएफ डीआईजी ने रेलवे से संबंधित तमाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.
रांची रेलवे स्टेशन
इसे भी पढ़ें-रांची: सरकारी दंश का मार झेल रहा बिजली शवदाह गृह, कोई नहीं लेने वाला है सुध
आरपीएफ अपने पोस्ट और ड्यूटी पर तैनात
गौरतलब है कि फिलहाल रेल यातायात प्रभावित है. कुछ एक ट्रेन ही स्टेशन से आवाजाही कर रही है, लेकिन फिर भी रेलवे संपत्तियों और रेलवे से जुड़ी तमाम चीजों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ अपने तमाम पोस्ट और ड्यूटी पर तैनात है.