झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारतीय युवा कांग्रेस का 'रोजगार दो' अभियान, जारी किया मिस्ड कॉल नंबर

रांची में सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने 'रोजगार दो' अभियान के जरिए युवाओं के लिए मिस्ड कॉल नंबर 7998799854 जारी किया. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने से पूरे देश के युवा, भारतीय युवा कांग्रेस के 'रोजगार दो' अभियान से जुड़ सकते है. वहीं सरकार से रोजगार की मांग कर सकते है.

'Rozgar Do' campaign
'रोजगार दो' अभियान

By

Published : Aug 31, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 8:01 PM IST

रांची:भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को 'रोजगार दो' अभियान के माध्यम से युवाओं को समर्थन देने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 7998799854 जारी किया है. इस मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से पूरे देश के युवा, भारतीय युवा कांग्रेस के 'रोजगार दो' अभियान से जुड़कर मोदी सरकार से रोजगार मांग सकते है.

भारतीय युवा कांग्रेस का 'रोजगार दो' अभियान

'रोजगार दो' अभियान
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसले, नोटबंदी, असंगत जीएसटी और बिना सोचे समझे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है. करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं, जबकि 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में हैं. आज भारत के युवाओं की केवल एक मांग है रोजगार दो.


परेशान है आम जनमानसः युवा कांग्रेस
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के अनुसार 31 मई को खत्म हुए सप्ताह में भारत की बेरोजगारी दर 23.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है. लॉकडाउन के दौरान औसत बेरोजगारी दर 24.2 थी. कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरियां जाने से युवा, गृहणी सहित आम आदमी परेशान है.

इसे भी पढ़ें-नीट और जेईई परीक्षा पर रायशुमारी, 78.2% प्रतिशत युवाओं को परीक्षा टालने से दिक्कत नहीं

युवाओं की नौकरियों पर हमला
बता दें कि युवा कांग्रेस का आरोप है कि सरकार कोरोना आपदा को अपने लिए अवसर मानकर युवाओं की नौकरियों पर हमला कर रही है. रेलवे समेत सरकारी कंपनियों का निजीकरण, सरकारी नौकरियों पर रोक और लॉकडाउन के कारण युवा बेरोजगार होकर भटकता फिर रहा है. सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी मांगी है और सिर्फ 691 को ही नौकरी मिली है. इस प्रकार 1 पद के लिए 1000 बेरोजगार आवेदन कर रहे हैं. यह आंकड़े केंद्र सरकार द्वारा 11 जुलाई को शुरू किये गये जॉब पोर्टल आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लॉय इंप्लॉयर मैपिंग के हैं.

Last Updated : Aug 31, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details