रांचीः त्योहार मिलकर मनाएं तो उसकी खुशियां दोगुनी हो जाती है. इसी सोच के साथ शनिवार को होली के अवसर पर रोटी बैंक ने रिम्स परिसर में होली त्योहार मनाया. रोटी बैंक से जुड़े समाजसेवी आम दिनों में जरूरतमंदों और भर्ती मरीजों के बीच रोटी-सब्जी का वितरण करते थे. लेकिन विशेष अवसर होने की वजह से शनिवार को पुरी, मालपुआ और सब्जी वितरण किया गया, जो काफी सराहनीय कदम है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में आज खेली जा रही है होली, मास्क की जगह चेहरों पर चढ़ा खुशी का रंग
रांची में वर्ष 2020 के मार्च महीने से कुछ स्कूली छात्रों द्वारा मिलकर दो जगह रोटी बैंक संचालित किया जा रहा है. इसमें रिम्स परिसर और अल्बर्ट एक्का चौक पर रोटी बैंक के माध्यम से दो वक्त का भोजन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है. आज रंगोत्सव के अवसर पर रोटी बैंक ने पुरी-मालपुआ और सब्जी की व्यवस्था की है.
राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में 1500 से अधिक मरीज भर्ती हैं. इस मरीजों की देखभाल के लिए परिजन उनके साथ होते हैं. भर्ती मरीजों को रिम्स की ओर से भोजन मिल जाता है. लेकिन परिजनों को भोजन नहीं मिलता है. होली में इन परिजनों को भोजन की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर रोटी बैंक की ओर से खाख इंतजाम किया गया, जिसका लाभ गरीबों के साथ साथ मरीजों के परिजनों को मिला है.
रिम्स में रोटी बैंक की ओर से बेहतर खाने की व्यवस्था के साथ साथ अबीर गुलाल की भी व्यवस्था की गई थी. इससे जरूरतमंद लोग काफी खुश दिखे. मरीज के परिजनों ने कहा कि होली के दिन घर से दूर हैं. लेकिन रोटी बैंक वालों ने इस कमी को दूर कर दिया है.