जमुईः रांची से भागलपुर जा रही वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने दो लुटेरों को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक तलवार, एक बड़ा चाकू और लूट का सामान बरामद किया है.
जमुईः वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट, 2 लुटेरे गिरफ्तार - jamui news
जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि कल गाड़ी में आर्म्स स्कॉर्ट नहीं था. इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो लुटेरों से पूछताछ जारी है.
एस-1 बोगी में लूटपाट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर 18603 रांची से भागलपुर जा रही थी. देर रात झाझा जंक्शन से गाड़ी खुलते ही 10 से 12 की संख्या में लुटेरों ने एस-1 बोगी में लूटपाट शुरू कर दी. जमुई स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों ने मिलकर दो लुटेरों को धर दबोचा. यात्रियों ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना की सूचना पर पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि कल गाड़ी में आर्म्स स्कॉर्ट नहीं था. इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो लुटेरों से पूछताछ जारी है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.