रांची: राजधानी में लूट की घटना सामने आई है. कांके थाना इलाके के रिंग रोड के समीप दो की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने मेडिका हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार से पिस्टल की नोक पर कार और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना उस समय घटी जब मेडिका के वाइस प्रसिडेंट अनिल कुमार सीआरपीएफ कैम्प में डॉक्टरों से मिलकर मेडिका लौट रहे थे.
उसी वक्त कांके रिंग रोड के समीप 2 की संख्या में आये अपराधियों ने कार रोकने का इशारा किया तो कार रोकने के बाद मेडिका के वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार ने जब विंडो नीचे किया तब अपराधियों ने पिस्टल उनकी कनपटी पर सटा दी और उसे कार से उतरने को कहा.