झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः पिस्टल की नोक पर मेडिका हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट से लूट, कार लेकर फरार

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. रांची में कांके रिंग रोड के समीप बदमाशों ने हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार से होंडा सिटी कार छीन ली.

लूट
लूट

By

Published : Aug 23, 2020, 12:32 AM IST

रांची: राजधानी में लूट की घटना सामने आई है. कांके थाना इलाके के रिंग रोड के समीप दो की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने मेडिका हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार से पिस्टल की नोक पर कार और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना उस समय घटी जब मेडिका के वाइस प्रसिडेंट अनिल कुमार सीआरपीएफ कैम्प में डॉक्टरों से मिलकर मेडिका लौट रहे थे.

उसी वक्त कांके रिंग रोड के समीप 2 की संख्या में आये अपराधियों ने कार रोकने का इशारा किया तो कार रोकने के बाद मेडिका के वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार ने जब विंडो नीचे किया तब अपराधियों ने पिस्टल उनकी कनपटी पर सटा दी और उसे कार से उतरने को कहा.

यह भी पढ़ेंः118 सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

कार से उतरते ही अपराधियों ने मोबाइल और पर्स भी ले लिया लेकिन जाते वक्त मोबाइल अनिल कुमार को थमा दिया उसके बाद अनिल कुमार की होंडा सिटी भी लूटकर फरार हो गए.

कांके थाना इलाके में इन दिनों लूटपाट की घटना में बढ़ोतरी हुई है. हाल ही के दिनों में सामान से लदे एक ट्रक को भी लूटा गया था. इतनी घटना होने के बाद भी स्थानीय थाने के द्वारा गश्त न करना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details