रांचीः राजधानी में हल्की बारिश होते ही सड़क, नाले में तब्दील हो जाती है. नगर निगम के पदाधिकारी और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय लगातार शहर का निरीक्षण भी कर रहे हैं, लेकिन शहर की नालियों में तब्दील होती सड़कों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने शहर की बदहाली के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है.
नाली निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद बारिश के दौरान सड़क नालियों में तब्दील हो रही है. सड़क की स्थिति के सुधार के लिए कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए हैं. आलम यह है कि बारिश के दौरान शहर के मेन रोड भी नाली बन गई. जिससे आम लोगों के लिए सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया, लेकिन नगर विकास विभाग और नगर निगम के द्वारा बरसात में जल जमाव समेत नालियों के पानी से उत्पन्न होती, भयावह स्थिति से निपटने का कोई ठोस उपाय नहीं निकाला गया है.