झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ranchi: बुजुर्ग के शव के साथ ग्रामीणों ने बुंडू सोनाहातू रोड किया जाम - रांची में रोड एक्सीडेंट

रांची में रोड एक्सीडेंट हुआ है, एक स्कॉर्पियो ने वृद्ध को कुचल दिया है. इसको लेकर बुजुर्ग के शव के साथ ग्रामीणों ने बुंडू सोनाहातू रोड जाम किया है. ये घटना बुंडू सोनाहातु रोड पर बुंडू के बिचाहातु गांव के पास की है.

road-accident-in-ranchi-villagers-blocked-road-with-dead-body
रांची में रोड एक्सीडेंट

By

Published : Feb 7, 2022, 3:43 PM IST

रांचीः सोमवार सुबह बुंडू-सोनाहातु रोड पर बुंडू के बिचाहातु गांव के पास एक स्कॉर्पियो ने वृद्ध को कुचल दिया, जिसमें पुरेंद्र महतो (64 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक बिचाहातु गांव का निवासी था, घटना सोमवार सुबह लगभग दस बजे की है. घटना के बाद शव के साथ ग्रामीणों ने बुंडू सोनाहातू रोड जाम किया है. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को एक लाख रुपये मुआवजा देने एवं घटना के बाद फरार स्कॉर्पियो के पकड़ने की मांग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- Accident in Dhanbad: कार ने बस को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर

रांची में रोड एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित ग्रामीमों ने शव के साथ ग्रामीणों ने रोड जाम किया है. इस घटना की सूचना पाकर बुंडू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सीओ प्रतिनिधि की ओर से तत्काल पांच हजार रुपया मुआवजा देने और पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद दोपहर लगभग 12.30 बजे जाम हटा लिया गया. एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने वृद्ध को कुचल दिया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पुरेंद्र महतो पेशे से दर्जी का काम करता था. लेकिन वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता था. सोमवार को बंगाल के कोटशिला गांव में कुर्मी समाज की बैठक थी. उसी बैठक में भाग लेने के लिए पुरेंद्र महतो के साथ चार-पांच ग्रामीण बिचाहातु के पास अपने वाहन के इंतजार में रोड किनारे (रोड से हटकर) बैठे थे. तभी बुंडू से सोनाहातु की ओर तेजी से जा रहे एक स्कॉर्पियो उसे कुचलता हुआ सोनाहातु की ओर फरार हो गया. पुरेंद्र महतो जैसे सामाजिक व्यक्ति के असामयिक मौत पर पूरे बिचाहातु गांव में मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details