इरफान अंसारी, प्रदेश महासचिव, झारखंड राजद रांची:राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 10 सितंबर रविवार को देवघर आएंगे. झारखंड राजद के प्रदेश महासचिव इरफान अंसारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की यात्रा गैर राजनीतिक है. लालू प्रसाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने देवघर आ रहे हैं.
अभी तक जो जानकारी झारखंड के राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को मिली है उसके अनुसार लालू प्रसाद, राबड़ी देवी के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी देवघर आएंगे. रविवार की सुबह देवघर में भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने के बाद 10 सितंबर को लालू प्रसाद देवघर बाबा नगरी में ही रहेंगे. 11 सितंबर को लालू यादव अपने परिवार सहित पटना लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड राजद के प्रधान महासचिव का सवाल- सहयोगी दल के नेता बताएं महागठबंधन में राजद के क्या हैं हक?
नौ सितंबर को ही झारखंड राजद के नेताओं का देवघर में जमावड़ा शुरू हो जाएगाः हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की देवघर यात्रा राजनीतिक यात्रा न होकर पूरी तरह धार्मिक यात्रा है. बावजूद इसके रांची और राज्य के दूसरे इलाकों से नौ सितंबर को ही राजद के नेताओं का जमावड़ा देवघर में लग जाएगा. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव ने कहा कि पूजा में लालू प्रसाद को सहयोग करने के लिए कई नेता देवघर जाएंगे.
पिछले दिनों मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में लालू प्रसाद ने की थी पूजाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं और देश की राजनीति में अपनी भूमिका भी बढ़ाने लगे हैं. अगस्त महीने के अंत मे INDIA दलों की तीसरी बैठक में भाग लेने तेजस्वी के साथ लालू प्रसाद भी मुंबई गए थे. तब भी वह तेजस्वी यादव के साथ सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा की थी. अपने गृह क्षेत्र फुलवरिया जाकर भी उन्होंने वहां मां देवी की आराधना की थी. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश स्तर के एक नेता ने ऑफ द रिकॉर्ड कहा कि भले ही उनके नेता की यह यात्रा गैर राजनीतिक हो, पर जब वह दिनभर देवघर में रहेंगे तो झारखंड राजद को मजबूत करने के लिए कोई न कोई गुरुमंत्र जरूर यहां के नेताओं को देंगे.