झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे राजद के प्रदेश प्रभारी, पार्टी को करेंगे मजबूत

राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. यादव तीन दिवसीय दौरे के दौरान संगठन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. बूथ स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के समितियों को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

राष्ट्रीय जनता दल
झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पुर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण

By

Published : Feb 27, 2021, 5:31 PM IST

रांचीःराष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान संगठन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. इसको लेकर बूथ स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के समितियों को मजबूत करेंगे.

देखें वीडियो

स्टेट गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक एक महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में की गई थी. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर सभी जिलों और प्रमंडलों का दौरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है. तीन दिवसीय दौरे के दौरान बोकारो, धनबाद और देवघर जाएंगे और संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे.

सदस्यता अभियान करेंगे तेज

उन्होंने कहा कि कई जिलों की रिपोर्ट बेहतर आई है. लेकिन, कई जिलों की रिपोर्ट बेहतर नहीं है. जिन जिलों का बेहतर रिपोर्ट बेहतर नहीं है, उसको सुधार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिलों में सदस्यता अभियान भी तेज किया जाएगा और स्थानीय मुद्दों पर भी संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की कारगुजारी को उजागर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःरांची के राधानगर में पुलिस ने मारा छापा, घर से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमत पर एनडीए क्यों है शांत

उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि वर्तमान में पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ रहा है. ऐसे में एनडीए के रहनुमा से पूछना चाहते हैं कि जब पेट्रोल डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, तो एनडीए के लोग शांत क्यों है. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर किसानों के सवाल पर झारखंड और बिहार में आंदोलन करने का काम पार्टी ने किया है. इसके साथ ही आगे भी आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही हैं. तीनों काले कृषि कानून जब तक वापस नहीं होगा, तब तक राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन चलाएगी.

केंद्रीय बजट झूठ का पहाड़

उन्होंने केंद्र के बजट को लेकर कहा कि झूठ का पहाड़ है, तो बिहार का बजट झूठ का पुलिंदा है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिहार में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ. सरकार की नींद तब खुली, जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा में हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में 3 लोगों का राज है, जिसमें बालू माफिया, शराब माफिया और अपराधी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details