रांचीःराष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान संगठन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. इसको लेकर बूथ स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के समितियों को मजबूत करेंगे.
स्टेट गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक एक महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में की गई थी. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर सभी जिलों और प्रमंडलों का दौरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है. तीन दिवसीय दौरे के दौरान बोकारो, धनबाद और देवघर जाएंगे और संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे.
सदस्यता अभियान करेंगे तेज
उन्होंने कहा कि कई जिलों की रिपोर्ट बेहतर आई है. लेकिन, कई जिलों की रिपोर्ट बेहतर नहीं है. जिन जिलों का बेहतर रिपोर्ट बेहतर नहीं है, उसको सुधार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिलों में सदस्यता अभियान भी तेज किया जाएगा और स्थानीय मुद्दों पर भी संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की कारगुजारी को उजागर किया जाएगा.