रांची: बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. रिम्स वो इलाजरत हैं. कोरोना से बचाव को लेकर उन्हें केली बंगला में रखा गया है. जहां बिना अनुमति के किसी को लालू प्रसाद यादव से मिलने की अनुमति नहीं है. लेकिन कार्यकर्ता लालू से मिलने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन की ओर से गेट से ही लौटा दिया जा रहा है. मायूस होकर कार्यकर्ता लालू यादव से बिना मिले ही बिहार लौट जा रहे हैं. हालांकि, मिलने वाले नेता कैमरा से बचते हुए भी दिख रहे हैं और कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. पूछने पर टालमटोल भी कर रहे हैं.
टिकट की आस में लालू यादव से मिलने पहुंच रहे नेता, प्रशासन ने लगा रखी है NO ENTRY - lalu yadav news
बिहार चुनाव की घोषणा बहुत जल्द होने वाली है. ऐसे में राजद कार्यकर्ता टिकट के लिए लालू के दरबार में हाजिर होना चाहते हैं. लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है.
lalu yadav
और पढ़ें- धनबादः बस संचालक नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां, परिवहन विभाग की लगातार कार्रवाई जारी
पिछले दिनों कार्यकर्ताओं का हुजूम लालू प्रसाद यादव से मिल रहा था. लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी मनाही कर दी. इसके बाद कार्यकर्ता गेट से ही अपनी फरियाद सुनाने का प्रयास करते दिख रहे हैं.