झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव के सुरक्षाकर्मी का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कार्यकर्ता चिंतित, आरजेडी ने की पैरोल पर रिहा करने की मांग - रिम्स के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

रिम्स में लालू प्रसाद यादव के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से आरजेडी कार्यकर्ताओं का लालू यादव को लेकर चिंता बढ़ गई है. लालू यादव की पैरोल पर रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने रिम्स के बाहर प्रदर्शन किया.

RJD demanded release of Lalu Yadav on parole in ranchi
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने की लालू यादव की रिहाई की मांग

By

Published : Jul 7, 2020, 8:14 PM IST

रांची: चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रिम्स में तैनात बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव होने के सूचना के बाद आरजेडी समर्थकों में लालू प्रसाद यादव को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसे लेकर आरजेडी के समर्थकों ने रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
लालू प्रसाद यादव का इलाज रिम्स के वार्ड में चल रहा है. वहीं इस बीच लालू प्रसाद यादव के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आरजेडी सुप्रीमो को पैरोल पर रिहा करने की मांग की. इसे लेकर आरजेडी समर्थकों ने रिम्स के बाहर प्रदर्शन किया. आरजेडी के पूर्व महासचिव विनोद शिव को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, इसके बावजूद भी लालू प्रसाद यादव के प्रति संवेदन होकर वो रिम्स के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए.इसे भी पढ़ें:-झारखंड में स्थानीयता का मुद्दा फिर गर्माया, वित्त मंत्री ने कही ये बात


आरजेडी के प्रदेश महासचिव स्मिता लकड़ा ने कहा कि लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. आरजेडी सुप्रीमो के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वास्थ्य को लेकर आरजेडी परिवार चिंतित है. उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों का कोरोना जांच कराना चाहिए. स्मिता लकड़ा ने कहा कि उनकी उम्र और बीमारी को देखते हुए पैरोल पर उन्हें रिहा करना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details