झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा आरजेडी, 10 से12 सीटों पर जीत का दावा - लोकसभा चुनाव में आरजेडी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते राजनीतिक पार्टियां आए दिन सीटों की दावेदारी कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड में आरजेडी ने 10 से 12 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि आरजेडी ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी को हटाने के लिए महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : Sep 1, 2019, 6:31 PM IST

रांचीः झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने में लग गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने भी झारखंड में मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसे लेकर शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मिलकर पार्टी में जान फूंकने की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि झारखंड में महागठबंधन के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव पर आरजेडी को 10 से 12 सीट मिलेगी. हालांकि झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव में आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. राष्ट्रीय जनता दल की मानें तो उनकी 18 से 20 सीटों पर मजबूती के साथ पकड़ है, लेकिन गठबंधन से 10 से 12 सीटों का दावा किया है. जिसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल पूरी तैयारी में जुट चुका है.

ये भी पढ़ें-DC ने किया मीडिया संवाद, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

राष्ट्रीय जनता दल की मानें तो गढ़वा, भवनाथपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर, बिश्रामपुर, पाकी, लातेहार, मनिका, चतरा, सिमरिया, कोडरमा, जमुआ, राजधनवार, देवघर, गोड्डा, सारठ, झरिया, बोकारो, गंडे, बरकट्ठा विधानसभा इन तमाम सीटों पर आरजेडी का जनाधार पहले से रहा है. झारखंड अलग होने के बाद और झारखंड अलग होने से पहले इन तमाम सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक, इन सीटों पर रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल का दावा है कि इन सीटों पर महागठबंधन के साथ आरजेडी को सीटें मिले.

ये भी पढ़ें-रांची रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था ठप, वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की महागठबंधन के साथ लगभग सीटें तय मानी जा रही है्‌ं. ऐसे तो राष्ट्रीय जनता दल 18 से 20 सीटों में अपने मजबूत स्थिति में है, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. कई सीटों पर समझौता भी किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल 10 से 12 सीटों पर अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर चुकी है. इन सीटों पर जीत हासिल कर झारखंड में एक मजबूत स्थिति पर राष्ट्रीय जनता खड़ी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details