झारखंड

jharkhand

न्यायिक हिरासत में भेजे गए रिम्स के डॉक्टर अरुण कुमार, जूनियर से दुष्कर्म के प्रयास का है आरोप

By

Published : Jun 3, 2020, 5:24 PM IST

रांची सिविल कोर्ट में दुष्कर्म प्रयास के आरोपी रिम्स चिकित्सक ने सरेंडर किया है. जिसके बाद अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

RIMS Dr Arun Kumar Maurya surrenders in Ranchi Civil Court
रांची में दुष्कर्म प्रयास के आरोपित रिम्स चिकित्सक ने किया सरेंडर

रांची: जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप झेल रहे रेजिडेंट डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य ने न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद अदालत ने चिकित्सक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बता दें कि पीड़िता ने बीते 28 मई को आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला बरियातू थाने में दर्ज करवाया था. जिसमें बताया था कि बीते 28 मई की रात करीब 12 बजे एक पेशेंट को देखरेख में आरोपित डॉक्टर के साथ मौजूद थी. वहीं, ड्यूटी समाप्त कर कमरे में जाने के बाद आरोपित डॉ. अरुण कुमार मौर्या ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details