झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छह वर्षीय बच्चे के मुंह में घुसा सरिया, रिम्स के डॉक्टर ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई जान - रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक और पीआरओ

रांची के धुर्वा में रहने वाले एक छह वर्षीय प्रतीक के मुंह में सरिया घुस गया. रिम्स के डॉक्टर ने जटिल ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचा ली है. अब बच्चा आईसीयू में भर्ती है और इलाज चल रहा है.

RIMS doctors saved life of child
छह वर्षीय बच्चे के मुंह में घुसा सरिया

By

Published : Dec 15, 2021, 11:06 AM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा के रहने वाले छह साल के प्रतीक के मुंह में सरिया घुस गया था. सरिया बच्चे के जीभ को छेद करते हुए मस्तिष्क में चला गया था. बच्चे की भयावह स्थिति को देखते हुए परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(रिम्स) पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचा ली है.

यह भी पढ़ेंःरिम्स में लगी देश की सबसे बेहतर कैथ लैब मशीन, अब हार्ट मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना

बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने तत्काल सर्जरी करने का निर्णय लिया. इसके बाद अस्पताल के पेडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, डेंटल सहित कई विभागों के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने लगभग 2 घंटे तक बच्चे का जटिल ऑपरेशन किया और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के मुंह से लोहे की छड़ को निकालने में सफलता प्राप्त की.

आईसीयू में चल रहा बच्चे का इलाज

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक और पीआरओ डॉ. डीके सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में बच्चे की तबीयत ठीक है. मुंह में घुसा लोहा जीभ को छेद करते हुए दिमाग की हड्डी के समीप पहुंच गया था. हालांकि ब्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया, जिससे बच्चे की जान बच गई है. उन्होंने कहा कि बच्चा आईसीयू में भर्ती है और इलाज चल रहा है.

खेलने के दौरान हुई घटना

बच्चे के परिजनों ने बताया कि प्रतीक अपने दोस्तों के साथ घर के छत पर खेल रहा था. इसी दौरान प्रतीक छत से नीचे गिर गया. नीचे सरिया रखा था. इसमें एक सरिया प्रतीक के मुंह के आर-पार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details