रांचीःसोमवार को पूर्व डीजीपी तारकेश्वर प्रसाद सिन्हा का निधन पटना में हो गया है. राज्य गठन के बाद टीपी सिन्हा को झारखंड का पहला डीजीपी बनाया गया था. पटना के पारस अस्पताल में सोमवार को उनका निधन हो गया. बीते कुछ सालों से वो किडनी की बीमारी से ग्रसित थे.
सेवानिवृत डीजीपी और आईजी का निधन, मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
झारखंड के पूर्व डीजीपी तारकेश्वर प्रसाद सिन्हा का निधन पटना में हो गया है. पुलिस मुख्यालय में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इसे भी पढ़ें-रांची: एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का निधन, 10 दिनों से थे बीमार
दूसरी ओर राज्य में आईजी के पद से सेवानिवृत हुए हरे कृष्णा मिश्रा की भी मौत पटना में हो गई है. हरे कृष्णा मिश्रा की मौत भी कोरोना से पटना में ही हो गई है. राज्य पुलिस के दोनों रिटायर्ड अधिकारियों के लिए सोमवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
श्रद्धांजलि देने वालों में डीजीपी नीरज सिन्हा, सीआईडी एडीजी अनिल पाल्टा, एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, एडीजी विशेष शाखा मुरारी लाल मीणा, आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, रांची डीआईजी पंकज कंबोज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.