रांचीःजैक द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम चरण का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. सफल अभ्यर्थी www.jharkhand.gov.in और www. jacresults.com पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. प्रत्येक वर्ष ली जाने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के पहले चरण में 158 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं.
गौरतलब है कि इसी परीक्षा का द्वितीय चरण एनसीईआरटी आयोजित करेगा, जो विद्यार्थी जैक द्वारा ली गई इस एग्जाम में पास हुए हैं. उन्हीं अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली है .
पहले चरण की परीक्षा 17 नवंबर 2019 को आयोजित की गई थी. इसमें राज्य के 6,426 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें 4037 छात्र और 2389 छात्राएं शामिल हुए थे और इतने विद्यार्थियों में मात्र 158 स्टूडेंट पहले चरण की परीक्षा में पास कर पाए हैं.
पास परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम www.jharkhand.gov.in और www.jacresults.com पर देख सकते हैं.
ग्रीन जोन में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
इधर जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा के लगभग 32 लाख कॉपियों की मूल्यांकन में 15 से 20 दिन लगेंगे .
इसके लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचते हुए जल्द से जल्द उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू करना होगा. हालांकि विभागीय सचिव एपी सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम शुरू करने के निर्देश दिया है.
शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद जैक, रेड जोन को छोड़कर ग्रीन जोन में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर जल्द ही केंद्र बनाने जा रही है.
संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिनों के अंदर मूल्यांकन का काम शुरू किया जा सकता है. हालांकि अभी भी कई अड़चनें बाकी है.
जेईई मेन और नीट परीक्षा में रांची के हजारों अभ्यर्थि होंगे शामिल
इधर केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा मंगलवार को जेईई मेन और नीट परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. नीट की परीक्षाएं 26 जुलाई को तो जेईई मेंस की परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक ली जाएगी.
रांची से जेईई मेन में 2800 और नीट में 2500 छात्र परीक्षा में शामिल होने की सूचना मिली है. जानकारी मिल रही है कि रांची समेत बोकारो, जमशेदपुर ,धनबाद और हजारीबाग में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं, लेकिन परीक्षा केंद्रों को लेकर अभी भी संशय हैं. फिलहाल इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है .तमाम एहतियात बरतते हुए ही परीक्षा संचालित की जाएंगी इसकी पुष्टि जरूर हुई है.