झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: आरयू मुख्यालय में बाहरियों के प्रवेश पर रोक, बैरिकेडिंग की गई

रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय में बाहरियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आरयू मुख्यालय पहुंचने वाले तमाम रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है.

Restrictions on entry of outsiders at RU headquarters
आरयू मुख्यालय में बाहरियों के प्रवेश पर रोक

By

Published : Jul 6, 2020, 7:45 PM IST

रांची: कोरोना महामारी को लेकर राज्य भर में खौफ है और इसकी बानगी रांची विश्वविद्यालय में भी देखने को मिल रही है. सोमवार से विश्वविद्यालय मुख्यालय में बाहरियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आरयू मुख्यालय पहुंचने वाले तमाम रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. विश्वविद्यालय का तर्क है कि मुख्यालय में विभिन्न जिलों से विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने काम निपटाने पहुंच रहे हैं, जबकि उन्हें बुलाया नहीं गया है. इसलिए बिना इजाजत के किसी को भी अंदर आने फिलहाल नहीं दिया जाएगा. कोराना महामारी का खौफ रांची विश्वविद्यालय में इन दिनों देखने को मिल रहा है. इसके मद्देनजर सोमवार से रांची विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, मुख्यालय तक जाने वाले अधिकतर रास्तों को भी ब्लॉक कर दिया गया है. दरअसल, राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार के निर्देश के तहत विश्वविद्यालय में कम कर्मचारियों को लेकर मुख्यालय चलाया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन में मिली छूट की वजह से रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों से जुड़े कर्मचारी अपने विभिन्न कार्यों को निपटाने को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से विश्वविद्यालय के मुख्यालय पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर विश्वविद्यालय के मुख्यालय कर्मचारियों और पदाधिकारियों के बीच खौफ है. मुख्यालय के कर्मचारियों का मानना है कि जिले के बाहर से आने वाले कर्मचारी कोविड-19 से पीड़ित हो सकते हैं और ऐसे में विश्वविद्यालय मुख्यालय में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए ही यह व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: झारखंडः कोरोना बाद होगा नई पीसीसी का गठन, प्रदेश प्रवक्ता ने दिए संकेत

हालांकि विद्यार्थियों और ऐसे कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के अंदर एक काउंटर बनाया गया है और इसी काउंटर के जरिए सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. आवेदन या परेशानियों से संबंधित कागजात ले लिए जा रहे हैं और उनका नंबर भी अंकित किया जा रहा है, ताकि काम हो जाने पर उनको सूचना दी जा सके और उन्हें कागजात सौंपे जा सके.

विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह सिंडिकेट सदस्य अर्जुन राम का मानना है कि कर्मचारी रांची में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए काफी डरे हुए हैं और तमाम कर्मचारियों ने कुलपति से मामले को लेकर विश्वविद्यालय को फिलहाल मुख्यालय कर्मचारियों के लिए ही अंदर आने की अनुमति मांगी गई थी. इस पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमर कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यालय के तमाम रास्तों को बंद करवा कर मुख्य गेट पर भी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details