रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन में जल्द ही फेरबदल हो सकता है. एक व्यक्ति के एक पद को लेकर पार्टी के अंदर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के रूप में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिम्मेदारी देकर सामूहिक जवाबदेही देने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
फेरबदल की तैयारी में कांग्रेस
झारखंड में विपक्ष से सत्ता तक पहुंच चुकी कांग्रेस अपने संगठन में फेरबदल करने की तैयारी में है. पार्टी के अंदर एक व्यक्ति एक पद को लागू करने की तैयारी चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव हेमंत सरकार में मंत्री की भूमिका में भी है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पासवान का मानना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष के साथ 5 कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर जिम्मेवारी सौंपी है. उस जिम्मेवारी को बेहतर तरीके से निभाया जा रहा है और पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल कर गठबंधन की सरकार भी बनाई है, ऐसे में फिलहाल संगठन में कोई बदलाव की संभावना नहीं है.