झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP के बाद झारखंड कांग्रेस में भी हो सकता है फेरबदल, जोरों पर एक व्यक्ति एक पद की चर्चा - एक व्यक्ति एक पद की चर्चा

झारखंड में बीजेपी के बाद कांग्रेस के संगठन में भी फेरबदल हो सकता है. इतना ही नहीं एक व्यक्ति एक पद की चर्चा भी चल रही है. जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के रूप में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिम्मेदारी देकर सामूहिक जवाबदेही देने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

jharkhand congress, झारखंड कांग्रेस
कांग्रेस के विधायक

By

Published : Feb 25, 2020, 8:05 PM IST

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन में जल्द ही फेरबदल हो सकता है. एक व्यक्ति के एक पद को लेकर पार्टी के अंदर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के रूप में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिम्मेदारी देकर सामूहिक जवाबदेही देने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

फेरबदल की तैयारी में कांग्रेस

झारखंड में विपक्ष से सत्ता तक पहुंच चुकी कांग्रेस अपने संगठन में फेरबदल करने की तैयारी में है. पार्टी के अंदर एक व्यक्ति एक पद को लागू करने की तैयारी चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव हेमंत सरकार में मंत्री की भूमिका में भी है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पासवान का मानना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष के साथ 5 कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर जिम्मेवारी सौंपी है. उस जिम्मेवारी को बेहतर तरीके से निभाया जा रहा है और पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल कर गठबंधन की सरकार भी बनाई है, ऐसे में फिलहाल संगठन में कोई बदलाव की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम समेत कार्यकर्ताओं ने दी दीपक प्रकाश को बधाई, कहा- मजबूत होगा संगठन

अनुभव के आधार पर मिले जिम्मेदारी

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता की राय है कि वर्षों से जिन लोगों ने संगठन में काम करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया है. उनके अनुभव के आधार पर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए. ताकि राज्य में कांग्रेस का संगठन मजबूत हो सके और विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details