झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भतीजे की हत्या मामले में 12 वर्ष से जेल में बंद महिला को हाईकोर्ट से राहत, अब रिहा होगी - nephew murder in giridih

गिरिडीह के बेंगाबाद थाने के चरधरा गांव के बच्चे को कुएं में फेंकने से मौत के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने निचली अदालत से दोषी करार दी गई बुआ को राहत दी है. उच्च न्यायालय ने बुआ को बच्चे की हत्या का दोषी न मानकर हत्या के प्रयास का दोषी माना और उम्र कैद की सजा को सात साल की सजा में बदल दी. महिला 12 साल से जेल में बंद है, इसलिए रिहा कर दी जाएगी.

jharkhand High Court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Sep 24, 2020, 9:35 PM IST

रांचीःजिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत चरधरा गांव के 5 वर्षीय बच्चे को कुएं में फेंक कर हत्या करने के आरोप में निचली अदालत से दोषी करार दी गईं गुड़िया देवी को झारखंड हाईकोर्ट ने राहत दी है. अदालत ने गुड़िया देवी की अपील याचिका की सुनवाई के बाद उन्हें दफा 302 का दोषी न मानते हुए दफा 307 का दोषी करार देते हुए उनकी सजा को 7 साल की सजा में बदल दी है. वह पिछले 12 वर्ष से जेल में बंद है, इसलिए अब रिलीज हो जाएंगी.

बच्चे के दोबारा कुएं में गिरने से मौत के तर्क को स्वीकारा

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा की अदालत में निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा पाईं गुड़िया देवी की आपराधिक अपील याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि निचली अदालत ने गवाहों की गवाही को नजर-अंदाज कर आजीवन कारावास की सजा दी है. उन्होंने बताया कि गवाहों ने जो गवाही दी है उसमें बताया है कि कुएं में फेंकने के बाद बच्चे को जब निकाला जा रहा था तो वह जिंदा था, लेकिन निकालने के क्रम में फिर से बच्चा कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हुई. इसलिए गुड़िया देवी को हत्या का दोषी न करार दिया जाए. अदालत ने उनके पक्ष को सुनने के बाद उसकी आजीवन कारावास की सजा को 7 वर्ष की सजा में बदल दी.

ये भी पढ़ें-कृषि बिल के विरोध में AAP ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति से की वापस लेने की मांग

यह था मामला

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना के जरधरा गांव के गुड़िया देवी अपने मायके में रहती थी, उसी दौरान उसका भाभी से झगड़ा हो गया. आरोप है कि इसके कारण आरोपी ने सो रहे अपने 5 वर्ष के भतीजे को उठाकर कुएं में फेंक दिया था. बाद में उसे कुएं से निकाला गया पर वह मृत मिला. इसी मामले में गिरिडीह की निचली अदालत ने उसे हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास का सजा दी थी. निचली अदालत से मिली सजा के विरोध में आरोपी ने हाईकोर्ट में अपील याचिका दायर की थी. इसी अपील याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें राहत देते हुए 7 वर्ष की कारावास की सजा में बदल दी है. दोषी 12 वर्ष से जेल में बंद है, इसलिए अब रिहा हो जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details