झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम के कारकेड पर हमला मामले में मुख्य आरोपी के परिजन आए सामने, कहा- उनका भाई बेकसूर

राजधानी के किशोरगंज में हुई घटना अब तूल पकड़ते जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड को रोके जाने का मामला राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ अब सामाजिक संगठनों के बीच भी मुद्दा बन गया है. इस मामले में पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के सदस्य भैरव सिंह को मुख्य साजिशकर्ता बनाया है. भैरव सिंह के परिजनों ने उन्हें बेकसूर बताया है.

relatives-of-main-accused-in-attack-on-cm-carcade-held-press-conference-in-ranchi
मुख्य आरोपी के परिजन आए सामने

By

Published : Jan 6, 2021, 9:24 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश करने के मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं हिंदूवादी संगठन के सदस्य भैरव सिंह को पुलिस ने इस पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता बनाकर प्राथमिकी दर्ज की है. इधर भैरव सिंह के परिवार ने पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भैरव सिंह को बेकसूर बताया है.

आरोपी के परिजनों का बयान
राजधानी के किशोरगंज में घटी सोमवार शाम की घटना अब तूल पकड़ते जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड को रोके जाने का मामला राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ अब सामाजिक संगठनों के बीच भी मुद्दा बन गया है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा आदिवासी जन परिषद जैसे सामाजिक संगठन भी इस मामले को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच पुलिस की ओर से इस मामले में हिंदू संगठन के सदस्य भैरव सिंह को मुख्य साजिशकर्ता बनाकर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसकी तलाश भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को भैरव सिंह की बहन और उनके परिवार के सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भैरव सिंह का बचाव किया है.इसे भी पढ़ें: झामुमो ने फूंका भाजपा नेताओं का पुतला, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

भैरव सिंह को बताया बेगुनाह
भैरव सिंह के परिजनों ने कहा कि वह बेगुनाह हैं, उसे बेवजह पुलिस फंसा रही है, मामले को मुख्यमंत्री गंभीरता से लें, क्योंकि इस मामले में पुलिस अपने आप को बचाने के लिए बेगुनाह लोगों को बलि का बकरा बना रही है. महिलाओं ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है. महिलाओं की मानें तो बेवजह नाबालिक बच्चों को पुलिस पकड़ कर ले जा रही है और थाने में घंटों बैठा कर रख रही है. उन्होंने कहा कि भैरव सिंह को कहीं भी गोली मार देने की बात भी कही जा रही है. महिलाओं ने कहा कि अगर भैरव सिंह के साथ कुछ भी अनहोनी होता है, तो पूरा समाज इस पूरे मामले को लेकर जोरदार आंदोलन करेगा और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details