रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान कहा की कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण हाईकोर्ट में पिछले कई महीनों से मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है, लेकिन हाई कोर्ट में अब नियमित सुनवाई हो, इसके लिए विचार-विमर्श चल रहा है. संक्रमण से कैसे बचें और नियमित कोर्ट भी किस तरह से शुरू किया जाए, इस पर पूरी तरह से विचार विमर्श किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर विचार चल रही है, वहां भी देखा जा रहा है. हम लोग भी देख रहे हैं कि कब नियमित कोर्ट शुरू किया जाए, ताकि अदालत की कार्रवाई अच्छे ढंग से चले और लोग संक्रमण से भी बचें.