रांची: गर्म हवा के थपेड़ों से फिलहाल राहत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. कहीं-कहीं छिटपुट हल्की बारिश की वजह से उमस ने मुसीबत को और बढ़ा रखा है. जून के पहले सप्ताह में भी गर्मी का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में गोड्डा जिला में सबसे ज्यादा तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. जबकि सबसे कम तापमान रांची के एयरपोर्ट एरिया में 25 डिग्री रहा है.
मौसम केंद्र ने लू चलने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. 8 जून तक गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक घर से बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है. यही नहीं 9 जून तक रेड अलर्ट के दायरे में खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिला को भी शामिल कर दिया गया है. चिंता की बात यह है कि 9 जून से 11 जून के बीच झारखंड के सभी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इससे साफ है कि आने वाला पूरा सप्ताह झारखंड के लोगों के लिए चुनौती भरा होगा. इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की जरूरत होगी.
डॉक्टरों के मुताबिक हिट वेव के समय पूरी तैयारी के साथ बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना है. क्योंकि गर्म हवा के थपेड़े शरीर का पानी सोख लेते हैं. इसकी वजह से शरीर डिहाईट्रेट हो जाता है. ऐसे में चक्कर आना, लूज मोशन और बुखार से गुजरना पड़ सकता है. लू लगने के बाद वक्त पर इलाज नहीं होने से जान भी जा सकती है. इसलिए इस दौरान वाटर इनटेक बढ़ाना है.
गर्म हवा से बचना बेहद जरूरी:रांची के मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में उष्ण लहर से सामना होना है. इसको बोलचाल की भाषा में लू चलना कहते हैं. खुली जगह पर पेड़ की छांव में भी आराम करने पर लू लगने की संभावना है, क्योंकि हवा गर्म हो गई है. अगले 10 जून तक यही सिलसिला चलेगा. राज्य के पूर्वी भागों में 7 जून को कहीं-कहीं उष्ण लहर चलने की संभावना है. 8 जून को पूर्वी के साथ-साथ निकटवर्ती मध्य भागों में भी लू से सामना होगा. इस दौरान, गढ़वा, पलामू, लातेहार, खूंटी, सिमडेगा और रांची के लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.
इन जिलों के लोग बरतें विशेष सावधानी:अगले कुछ दिनों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यही स्थिति उत्तर-पश्चिम झारखंड के कोडरमा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा और पलामू में भी देखने को मिल सकती है. मध्य झारखंड में सिर्फ रांची में दूसरे जिलों के मुकाबले थोड़ी राहत रहेगी. मध्य झारखंड के बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी और गुमला में पारा 41 से 43 डिग्री सेल्सियत से जाने के संभावना है. यही स्थिति पूर्वी सिंह, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और सिमडेगा में भी देखने को मिल सकती है.