रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू भी झारखंड में अपने कुनबे को मजबूत करने में जुट गया है. ऐसे में झारखंड में जदयू के चुनावी समर में उतरने से राजनीतिक दलों को नुकसान होगा या फायदा इसका आकलन अभी करना मुश्किल है. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने शनिवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पक्ष और विपक्ष ने अपनी अपनी बातों को सामने रखा है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि झारखंड में जदयू का अस्तित्व नहीं है. ऐसे में उन्हें अपने मन की बात आम जनता के बीच रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा चुनाव में खड़े होने पर पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मानसून है सक्रिय, रांची के आसपास के कई इलाकों में हुई रिमझिम बारिश
बीजेपी के विकास कामों से लोग है प्रभावित