रांची: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ साथ सत्ता में भी है. लेकिन झारखंड में सत्ता में शामिल होकर भी वह महागठबंधन की सबसे छोटी पार्टी है. ऐसे में झारखंड में पार्टी संगठन विस्तार और जनता से सीधे जुड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने पैर पुजाई का अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है.
बिहार-झारखंड में शादी विवाह, पूजा पाठ, गृह प्रवेश जैसे आयोजनों में शामिल हुए लोगों की पैर पुजाई कर सम्मानित करने की परंपरा रही है. इसी परंपरा को राष्ट्रीय जनता दल राजनीति में प्रयोग करने की योजना बनाई है. ETV BHARAT से एक्सक्लूसिव बातचीत में झारखंड राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि हमारे सर्वोच्च नेता लालू प्रसाद यादव शुरू से ही वंचित, दलितों, पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं. अंतिम पायदान पर खड़े समाज के लोग ही लोकतंत्र की ताकत हैं. ऐसे में उनके पैर पूजकर सम्मान देकर हम लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं.
लाउडस्पीकर से जिला-प्रखंड में पैर पुजाई के लिए दिया जा रहा जनता को निमंत्रणः राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि जिस जिले में पैर पुजाई का कार्यक्रम होगा वहां की जनता जनार्दन को लाउडस्पीकर के माध्यम से स्नेह निमंत्रण दिया जाता है. उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हर व्यक्ति चाहे वह किसी समाज या धर्म से हो, सबको राजद के नेताओं के द्वारा चरण स्पर्श की जाती है. इसके बाद उन्हें मिठाई और कपड़े भी दिए जाते हैं.
संथाल परगना में शुरू होगा राजद का पैर पुजाई कार्यक्रमः ETV BHARAT से खास बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों और 81 विधानसभा क्षेत्र में पैर पुजाई का कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा में भव्य आयोजन हुआ है, इसके बाद जल्द ही संथाल परगना में भी राजद द्वारा आम जनता का पैर पुजाई कार्यक्रम शुरू होगा.