झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD का अनूठा पैर पुजाई का कार्यक्रम, जनता के चरण धोकर संगठन विस्तार करने की योजना! - झारखंड न्यूज

Jharkhand RJD foot worship program. झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का पैर पुजाई कार्यक्रम शुरू कर रही है. जनता को आकर्षित करने के लिए लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अनूठा कार्यक्रम बनाया है. आम जनता के चरण धोकर संगठन विस्तार करने की योजना है.

Rashtriya Janata Dal foot worship program in Jharkhand
झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का पैर पुजाई कार्यक्रम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 12:50 PM IST

RJD प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत

रांची: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ साथ सत्ता में भी है. लेकिन झारखंड में सत्ता में शामिल होकर भी वह महागठबंधन की सबसे छोटी पार्टी है. ऐसे में झारखंड में पार्टी संगठन विस्तार और जनता से सीधे जुड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने पैर पुजाई का अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है.

बिहार-झारखंड में शादी विवाह, पूजा पाठ, गृह प्रवेश जैसे आयोजनों में शामिल हुए लोगों की पैर पुजाई कर सम्मानित करने की परंपरा रही है. इसी परंपरा को राष्ट्रीय जनता दल राजनीति में प्रयोग करने की योजना बनाई है. ETV BHARAT से एक्सक्लूसिव बातचीत में झारखंड राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि हमारे सर्वोच्च नेता लालू प्रसाद यादव शुरू से ही वंचित, दलितों, पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं. अंतिम पायदान पर खड़े समाज के लोग ही लोकतंत्र की ताकत हैं. ऐसे में उनके पैर पूजकर सम्मान देकर हम लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं.

लाउडस्पीकर से जिला-प्रखंड में पैर पुजाई के लिए दिया जा रहा जनता को निमंत्रणः राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि जिस जिले में पैर पुजाई का कार्यक्रम होगा वहां की जनता जनार्दन को लाउडस्पीकर के माध्यम से स्नेह निमंत्रण दिया जाता है. उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हर व्यक्ति चाहे वह किसी समाज या धर्म से हो, सबको राजद के नेताओं के द्वारा चरण स्पर्श की जाती है. इसके बाद उन्हें मिठाई और कपड़े भी दिए जाते हैं.

संथाल परगना में शुरू होगा राजद का पैर पुजाई कार्यक्रमः ETV BHARAT से खास बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों और 81 विधानसभा क्षेत्र में पैर पुजाई का कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा में भव्य आयोजन हुआ है, इसके बाद जल्द ही संथाल परगना में भी राजद द्वारा आम जनता का पैर पुजाई कार्यक्रम शुरू होगा.

क्या है राजद द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रम का उद्देश्यः राजद की नेता अपने इस अनूठे कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र को बचाना बताती हैं. लेकिन जिस तरह से पार्टी ने गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, गोड्डा जिले में पहले चरण में मतदाताओं की पैर पुजाई का कार्यक्रम बना रखा है. उससे साफ है कि राजद के मन में संगठन को मजबूत करने के साथ साथ आने वाले दिनों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने की है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार राष्ट्रीय जनता दल के नेता यह कह चुके हैं कि पार्टी राज्य में अपना पुराना जनाधार पाना चाहती है. जिसके बल पर वह कई बार झारखंड में किंग मेकर की भूमिका में रही.

राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के गढ़वा, मणिका, विश्रामपुर, लातेहार, देवघर, कोडरमा, चतरा, हटिया, गोड्डा सहित कई विधानसभा सीट पर अपना दावा करता रहा है. ऐसे में जनता जनार्दन यानी मतदाताओं का पैर पूजकर और उन्हें वस्त्र, मिठाई देकर सम्मानित करने की योजना पार्टी को मतदाताओं के करीब लाना है.

इसे भी पढ़ें- RJD नेता का अनोखा कार्यक्रम: मतदाताओं की पैर पूजा कर लिया आशीर्वाद

इसे भी पढ़ें- पद पाकर घर बैठने वाले युवा राजद के जिलाअध्यक्ष और जिला प्रभारियों की होगी छुट्टी! कल युवा राजद कार्यसमिति की बैठक में होगी समीक्षा

इसे भी पढ़ें- झारखंड में A टू Z की पार्टी नहीं बन पाया राजद, सभी को साथ लेकर चलने की थी तेजस्वी यादव की इच्छा!

Last Updated : Dec 9, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details