रांची: राजधानी की पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुष्कर्म की इस वारदात को पिछले साल चुटिया के एक होटल में अंजाम दिया गया था. आरोपी युवक ने युवती के साथ उसी होटल में दुष्कर्म किया था जिसमें वह काम करता था.
रांची में रेप के एक साल के बाद थाने में एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Prince Kumar Singh
रांची में रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुष्कर्म की इस वारदात को पिछले साल चुटिया के एक होटल में अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-रांची में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, वारदात के बाद अपराधी फरार
एक साल बाद एफआईआर: आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना के एक साल बाद बीते 27 अप्रैल को चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्रा ने बताया कि वह जयपुर में पढ़ाई करती है और दुमका में रहती है. मई 2021 को वह जयपुर से दुमका जाने के लिए रांची में ट्रेन से उतरी. इसके बाद स्टेशन रोड में उसने होरा नामक होटल में एक कमरा बुक कराया था. उसी में वह रह रही थी. इसी दौरान होटल में काम करने वाले कर्मी प्रिंस ने पीड़िता को अकेले देखकर देर रात उसके कमरे में गया. बातचीत करने के दौरान आरोपित ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया.
रेप के बाद जान से मारने की धमकी: पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़िता बीते बुधवार को रांची पहुंची और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित को होटल से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने आरोपी पर रेप के बाद कई बार धमकी देने का आरोप लगाया. युवती के मुताबिक रांची आने के दरम्यान भी कई बार उसे धमकी दी गई थी.