रांची:नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरा देश सुलग रहा है. पूर्वोत्तर राज्य में इस बिल के विरोध में लोग सड़कों पर हैं, कई घटनाएं हो चुकी है, इसका असर अब खेल पर भी पड़ने लगा है. इस बिल के कारण गुवाहाटी में 17 दिसंबर से आयोजीत होने वाले झारखंड-असम रणजी मैच को अब रांची के जेएससीए स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है.
CAB के विरोध का खामियाजा भुगत रहा क्रिकेट, अब झारखंड में होगा असम में खेले जाने वाला मैच - झारखंड असम रणजी मैच
असम में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जारी आंदोलन के बीच गुवाहाटी में17 दिसंबर से आयोजीत होने जा रहे झारखंड-असम रणजी मैच को रद्द कर झारखंड स्थानांतरित कर दिया गया है. यह मैच अब 17 से 20 दिसंबर तक झारखंड के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: रांची से अगवा स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
खिलाड़ियो की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लगातार हो रहे संघर्ष और प्रदर्शन के असर के कारण यह फैसला लेना पड़ा है. बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य में भीषण आंदोलन जारी है. ऐसे में गुवाहाटी में 17 दिसंबर से झारखंड-असम के बीच रणजी मैच का आयोजन के फैसले को रद्द कर इसे झारखंड के जेएससीए स्टेडियम में सथानांतरित किया गया है. इस मैच का आयोजन17 से 20 दिसंबर तक किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इसके लिए ग्राउंड और पिच भी तैयार है.