रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने गर्मी के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की जानकारी के लिए कलक्ट्रेट में गुरुवार को बैठक की. इसमें अधीक्षण अभियंता पेयजल और स्वच्छता पूर्वी और पश्चिमी प्रमंडल की ओर से बताया गया कि चापानल के माइनर रिपेयरिंग के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-देवघर जमीन विवाद में सांसद पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाई कोर्ट से राहत जारी, 10 जून को होगी सुनवाई
टेंडर की प्रक्रिया जारी
अधीक्षण अभियंता पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल रांची पश्चिम ने बताया कि पेयजल संबंधित समस्याओं और शिकायतों को लेकर पश्चिम प्रमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका नंबर 6201456273 है. इसके माध्यम से कार्य अवधि में नलकूपों के खराब होने की जानकारी दी जा सकती है. जिसकी मरम्मत 24 घंटे के भीतर कर ली जाएगी. प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत नामकुम, कांके, रातू, नगड़ी, लापुंग, बेड़ो, इटकी, चान्हो, मांडर, बुढ़मू और खलारी प्रखंड हैं.
इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष संपादित किया जा रहा है. इसका टॉल फ्री नंबर 18003456502 और मोबाइल नंबर 9470176901 है. पश्चिम प्रमंडल में प्रखंडवार दल का भी गठन किया गया है, जो क्षेत्र में घूम-घूम कर प्राप्त शिकायतों का निवारण करता है. इस दल में जूनियर इंजीनियर और गैंगमैन हैं.