झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, रांची एयरपोर्ट से एयर एशिया की विमान सेवा स्थगित - Air traffic in ranchi

पिछले 2 दिनों से राजधानी रांची में घना कोहरा छाया हुआ है. इससे हवाई यातायात सेवा पटरी से उतर गई है. मंगलवार को भी रांची में हवाई यातायात पर कोहरे का प्रभाव पड़ा. इस दिन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयर एशिया की विमान सेवा को स्थगित कर दिया गया है.

Air traffic affected due to dense fog in Ranchi, Air Asia flight from Ranchi airport suspended
रांची में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, रांची एयरपोर्ट से एयर एशिया की विमान सेवा स्थगित

By

Published : Jan 25, 2022, 8:44 AM IST

रांची:पिछले 2 दिनों से राजधानी रांची में घना कोहरा छाया हुआ है. इससे हवाई यातायात सेवा पटरी से उतर गई है. फ्लाइट परिचालन के लिए जरूरी विजिबिलिटी न्यूनतम 1200 मीटर न होने से कई कंपनियों की सेवा प्रभावित हुई है. कोहरे के कारण कुछ विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई है तो कुछ के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. रांची से दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की उड़ान रद्द कर दी गई है तो एयर इंडिया गणतंत्र दिवस के दिन रांची से दिल्ली नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें- रांची में विमान सेवा पर घने कोहरे का असर, आज पांच फ्लाइट रीशेड्यूल


रांची में रविवार से ही घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को भी इसका असर दिखा. विजिबिलिटी कम होने के कारण दोपहर बाद ही यहां विमानों की लैंडिंग हो पाई थी. घने कोहरे की वजह से सोमवार को सुबह 8:00 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी थी. इसके अलावा कई उड़ानों को रीशेड्यूल किया गया था.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विमानों का परिचालन जारी है लेकिन कुछ विमान सेवाओं को अभी भी बंद रखा गया है. शर्मा ने बताया कि घने कोहरे के कारण रांची से दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की विमान सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा रांची से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान सेवा को 26 जनवरी को रद्द कर दी गई है.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि मौसम के साथ गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भी विमान सेवाओं को रीशेड्यूल किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से कई प्राइवेट एयरलाइंस ने अपने विमानों की उड़ान को रीशेड्यूल किया है. इसकी जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गई है. फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 30 से 35 विमान सेवाएं संचालित हैं. लेकिन पिछले 3 दिनों से आसमान में घने कोहरे होने के कारण 10 से 15 विमान ही समय पर उड़ान भर पा रहे हैं. मंगलवार को भी कई विमानों को रद्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details