रांची:पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. लगातार कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. हर क्षेत्र कोरोना संक्रमण से इस समय प्रभावित है. इसी कड़ी में सोमवार को रांची विश्वविद्यालय की ओर से कोविड-19 सेल की महत्वपूर्ण एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने 2 मई तक विश्वविद्यालय को बंद रखने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें-बच्चों के लिए भी कोरोना काफी खतरनाक, सुरक्षा को लेकर जानें क्या है डॉक्टरों की राय
शिक्षा व्यवस्था पर कोरोना काल का सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ा है. तमाम शिक्षण संस्थान बंद हैं. शिक्षा प्रशासनिक गतिविधियां भी शिथिल पड़ गईं हैं. विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन अब 3 मई से खुलेगा. वहीं तमाम पठन-पाठन गतिविधि ऑनलाइन आयोजित होंगी. कई परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया है. इसके साथ ही कई परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने पर सहमति बनी है.
7 कर्मचारियों की हो चुकी है मौत
बताते चलें कि रांची विश्वविद्यालय में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. उनका इलाज कई अस्पतालों में चल रहा है. अब तक 15 कर्मचारी संक्रमित हैं और 7 कर्मचारियों की मौत कोविड-19 से हुई है. इसे लेकर विश्वविद्यालय चिंतित है और लगातार छात्र हित और कर्मचारियों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोविड-19 की आपात बैठक आयोजित की गई थी.